हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर यात्रा दूरी | Haridwar to Kedarnath Distance and Best Way to reach in Hindi |
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों में से एक है। केदारनाथ मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर पहुँचते हैं जिसमें हरिद्वार और ऋषिकेश से अधिकतर यात्री केदारनाथ मंदिर यात्रा की शुरुआत करते हैं। हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी कैसे तय करते हैं, इस से जुडी हर तरह की जानकारी आपको आज यहाँ मिल जाएगी।
केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर मन्दाकिनी नदी के किनारे स्थित है। केदारनाथ मंदिर तक सड़क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। केदारनाथ मंदिर तक पहुँचने के लिए गौरीकुंड स्थान के बाद 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक करना होता है। केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध पंच केदार मंदिरों में से एक है।
हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी | Haridwar to Kedarnath Distance
हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी लगभग 247 किलोमीटर है। जिसमे गौरीकुंड के बाद 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक भी शामिल है। हरिद्वार से गौरीकुंड की दूरी सड़क मार्ग द्वारा तय करने में लगभग 8 घंटे तक का समय लग जाता है। हरिद्वार शहर पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है। हरिद्वार शहर, देश के अन्य प्रमुख शहरों से सड़क मार्ग, रेलवे मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा है, इसलिए अधिकतर श्रद्धालु चार धाम यात्रा की शुरुआत हरिद्वार या ऋषिकेश से ही करते हैं।
हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए, सड़क मार्ग, बस सेवा, टैक्सी सेवा बुकिंग और अन्य हर तरह की जानकारी यहाँ पर दी जाएगी।
केदारनाथ दूरी चार्ट | Haridwar-Kedarnath Distance chart |
हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Kedarnath distance from Haridwar |
हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं, इसके लिए यात्री को सबसे पहले यह तय करना होगा कि वो किस माध्यम से केदारनाथ पहुंचना चाहता है। हरिद्वार से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकाप्टर सेवा सबसे अच्छा विकल्प है। देहरादून हेलिपैड से हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ पहुंचा जा सकता है।
केदारनाथ पहुँचने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से बस, टैक्सी, शेयर कैब आदि आसानी से मिल जाती है। हालाँकि टैक्सी बुक करवा कर केदारनाथ पहुंचना भी एक अच्छा विकल्प है। बस, टैक्सी आदि की जानकारी नीचे दी गयी है।
रेलवे मार्ग द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath distance from Haridwar by train |
हरिद्वार से केदारनाथ के बीच अभी किसी भी प्रकार की रेलवे सुविधा उपलब्ध नहीं है।
हवाई मार्ग द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath distance from Haridwar by air |
हरिद्वार से केदारनाथ के बीच अभी किसी भी प्रकार की हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालाँकि देहरादून हेलिपैड से हेलीकाप्टर द्वारा आसानी से केदारनाथ के निकटतम हेलिपैड पहुंचा जा सकता है जहाँ से अन्य हेलीकाप्टर द्वारा केदारनाथ तक पहुंचा जाता है।
हेलीकाप्टर द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Haridwar by Helicopter service booking |
हरिद्वार से केदारनाथ के लिए डायरेक्ट हेलीकाप्टर सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन हरिद्वार से 70 किलोमीटर की दूरी पर देहरादून का सहस्त्रधारा हेलिपैड है जहाँ से केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर सुविधा मिल जाती है। हेलीकाप्टर बुकिंग आसानी से ऑनलाइन की जा सकती है।
******यात्री कृपया ध्यान दें कि किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग्स सरकारी पोर्टल पर ही करें। अन्य किसी के झांसे में न आएं।******
For Online Bookings Of Helicopter Service, CLICK HERE
सड़क मार्ग द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath distance from Haridwar by road |
हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी 247 किलोमीटर है। हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी को अगर आप सड़क मार्ग द्वारा पूरा करना चाहते हैं तो हरिद्वार से केदारनाथ मार्ग पर कई विकल्प जैसे बस, टैक्सी, शेयर कैब आदि उपलब्ध हैं। केदारनाथ मंदिर, रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड तक सड़क मार्ग है। बाहरी वाहनों द्वारा सोनप्रयाग तक पहुंचा जाता है। सोनप्रयाग में राज्य की सबसे बड़ी पार्किंग है जहाँ सभी तरह के वाहन पार्क किये जाते हैं। इसके बाद लोकल टैक्सी की सहायता से 5-6 किलोमीटर आगे गौरीकुंड पहुंचा जाता है। गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए पैदल ट्रेक शुरू होता है।
हरिद्वार से केदारनाथ रोड मैप | Haridwar to Kedarnath distance road map |
हरिद्वार से सोनप्रयाग दूरी |
MUST READ गरतांग गली उत्तरकाशी उत्तराखंड | Gartangali Bridge Uttarkashi Uttarakhand Travel Guide Hindi |
हरिद्वार से केदारनाथ की बस | Haridwar to Kedarnath bus services booking |
Click here to book bus tickets for Kedarnath from Haridwar
हरिद्वार से केदारनाथ की टैक्सी | Haridwar to Kedarnath taxi services booking |
हरिद्वार के केदारनाथ के बीच प्रमुख स्थान | Major destinations between Haridwar to Kedarnath distance route |
***यात्री कृपया ध्यान दें कि ऊपर बताए गए सभी स्थान पहाड़ी हैं और ऐसे स्थान आमतौर पर ठंडे रहते हैं तो कृपया पूरी तैयारी के साथ ही ऐसे स्थानों पर पहुंचे। इसके साथ ही कोशिश करें कि बरसात में पहाड़ी पर्यटक स्थानों पर घूमने न जाएं क्योंकि बरसात के मौसम में पहाड़ी सड़कें आमतौर पर खतरनाक हो जाया करती है। साथ ही सुंदरता का पूरा लुफ्त उठाएं लेकिन कृपया गंदगी न करें और स्थानीय लोगों की निजता का ध्यान रखें।***
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पहाड़ीGlimpse के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Dhanywad sir, bahut acchi post likhi hai aapne ❤️ har har Mahadev
Kedarnath Yatra Delhi se